Srinagar Security, Encounter 01
File Photo : PTI

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके लावापोरा (Lavapora) में गुरुवार को आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवाव शहीद और तीन जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आतंकवादियों की तलाश जारी है। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। गनिमत यह रही कि इस हमले में किसी नागरिक के नहीं हुआ।  

    CRPF के DIG ने बताया, “NH-44 पर 73वीं ब​टालियन की ROP लगी थी, पैदल आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें मौके पर ही एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो गंभीर रूप से घायल हैं और एक ही हालत स्थिर है। इलाके की घेराबंदी की है। 3-4 लोगों ने फायरिंग की है।”

    वहीं कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है।

    सूत्रों के अनुसार आतंकवादी ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद भाग गए। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा संयम बरता गया क्योंकि इलाक़ा भीड़भाड़ वाला था। जवान अगर वह जवाबी कार्रवाई करते तो स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंच सकता था।