
अमरावती: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि वंशवादी राजनीतिक दल देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल भारत के विकास की एक नई कहानी लिखी है, बल्कि पिछले आठ वर्षों में देश की राजनीतिक संस्कृति को भी बदल दिया है। नड्डा ने सोमवार को विजयवाड़ा में भाजपा प्रदेश नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा अब देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि कांग्रेस एक भाई-बहन के संगठन में सिमट गई है।
भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नियत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण है।’ उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण राजनीतिक संस्कृति और गुणवत्ता बदल गई है। हम वंशवादी दलों से लड़ रहे हैं, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं।’ नड्डा ने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC), जनता दल (Secular), समाजवादी पार्टी (SP) और अकाली दल जैसी पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘चाहे वे जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हों … वहां या तो बाप-बेटे की पार्टी हैं या बाप-बेटी और बुआ-भतीजा की पार्टी हैं।’
A political party is an important tool in a democratic arrangement.BJP is fighting with family-oriented parties in the country- be it PDP, NC in J&K or Pisi-Bhotija (Mamata&Abhishek Banerjee) in WB.These parties run on the principle of ‘My wish, My laws’:BJP chief JP Nadda, Delhi pic.twitter.com/OahWHWaywi
— ANI (@ANI) May 19, 2022
नड्डा ने दावा किया कि तथाकथित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न तो भारतीय है और न ही अब यह ‘राष्ट्रीय’ है क्योंकि यह एक भाई-बहन पार्टी में सिमट गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में भारत के विकास की एक नई कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 112.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 233 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि भारत अब ऊर्जा खपत में दुनिया में तीसरे और वैश्विक खुदरा व्यापार विकास में दूसरे नंबर पर है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत 22 से घटकर 10 हो गया है, जबकि अधिकतम गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत एक प्रतिशत से घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है। नड्डा ने आंध्र प्रदेश में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से केंद्र द्वारा लागू की जा रही योजनाओं का प्रचार करने का आह्वान किया। (एजेंसी)