badrinath
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली.  उत्तराखंड (Uttrakhand) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinaath dham) के कपाट इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए 27 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजमहल में बसंत पंचमी के ख़ास अवसर पर आयोजित एक धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात पूर्ण विधि—विधान से कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया है.

    मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 बजे पर मंत्रोच्चारण और परंपराओं के साथ खोले जाएंगे।  दिनांक निकलने के इस ख़ास अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

    बताते चलें कि, मान्यता है कि टिहरी के राजा को भगवान बदरी विशाल का ही अवतार माना जाता है। इसीलिए उनकी कुंडली को देख कर ही राजपुरोहित द्वारा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय किया जाता है। इसी के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की ख़ास प्रक्रिया शुरू होती है।