online-fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

    Loading

    पटना: देश भर में ऑनलाइन (Online) ठगी (Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग किसी को भी अपना शिकार बना रहे हैं। आम आदमी से लेकर सरकारी पद पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी को भी जालसाजी में फंसा रहे हैं ऐसे ही एक मामला बिहार से सामने आया है। जालसाजों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) के बैंक खाते से कथित तौर पर 90,000 रुपये निकालने की कोशिश की। पुलिस (Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

    पुलिस ने बताया कि  बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईओयू के अपर महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने कहा, ‘मामले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना रविवार को हुई। 

    ईओयू के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य सचिव को जैसे ही संदेह हुआ कि धोखाधड़ी करने वाले उनके बैंक खाते से 90,000 रुपये निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने ईओयू को सूचित किया। चूंकि ईओयू अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए इसलिए धोखाधड़ी नहीं हो सकी।’ एजेंसी