PM Modi reached the CAG office in the first audit day function, said - today audit is being considered as an important part of value addition
File Photo: ANI

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को तेवर जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग तेवर (Muthuramalinga Thevar) को याद किया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित किया।  

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तेवर जयंती के अवसर पर मैं पसम्पोन मुत्तुरामलिंग के योगदान को याद करता हूं। वह बहुत ही बहादुर और दयालु व्यक्ति थे और उन्होंने जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भी कई प्रयास किए।”

     प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट-

    तेवर का जन्म 30 अक्टूबर 1908 को तमिलनाडु के पसम्पोन में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी और सभाष चंद्र बोस के निकट सहयोगियों में से एक थे। वह तीन बार लोकसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। (एजेंसी)