Photo : Twitter/ANi
Photo : Twitter/ANi

    Loading

    हरियाणा : गुरुग्राम (Gurugram) के हरियाणा (Haryana) में रविवार को करीब शाम साढ़े 7 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह (Building Collapsed) गई। यह हादसा हरियाणा के खावसपुर इलाके में हुआ था। दरअसल, कुछ मजदूर एक इमारत को तोड़ने का काम कर रहे थे। इमारत तोड़ने का काम चल ही रहा था कि तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में एक की मौत हो गई है। 

    Ani के रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निशमन अधिकारी ललित कुमार ने बताया था कि गुरुग्राम के हरियाणा में उद्योग विहार फेज-1 में इमारत ढह गई। यह हादसा उस दौरान हुआ जब पुरानी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था। तभी इमारत गिर गई। इमारत के गिरने की वजह से आशंका जताई जा रही थी कि इसमें 2-3 लोग दबे हो सकते हैं। 

    जिसके बाद अब गुरुग्राम के डीसीपी दीपक सहारन ने जानकारी दी है कि हादसे के दौरान कुछ मजदूर फंस गए थे। जिनमें से दो को अब रेस्क्यू कर लिया गया है और अभी दो के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, जब इमारत ढहने का यह हादसा हुआ उस दौरान एक मजदूर को पहले ही बचा लिया गया था। डीसीपी दीपक सहारन ने यह भी बताया कि फिलहाल सारी टीमें मौके पर तैनात हैं।