सीएम तीरथ सिंह रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम तीरथ सिंह रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में खत्म नहीं हुआ है। लगातार इससे संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल रावत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

    उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। उन्होंने कहा कि मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

    रावत का ट्वीट-

    गौर हो कि हाल ही में सीएम रावत कुंभ में शिरकत कर संतो के साथ पूजा में शामिल हुए थे। एक बयान को लेकर रावत काफी चर्चा में भी आए थे। उन्होंने यह बयान महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया था।