PM-modi
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी (Milad-un-Nabi) की मुबारकबाद दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मिलाद-उन-नबी मुबारक हो। जब जगह शांति और समृद्धि रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। ईद मुबारक।” 

    इसके साथ ही आज के इस मुबारक दिन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। 

    बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।