bhagat-singh
Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh International Airport) का नाम बदल जाएगा। वहीं इसके साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार के बीच 7 साल से चला आ रहा रजनीतिक गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होगा।

    कार्यक्रम के अनुसार आज केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) आज सुबह चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shaheed Bhagat Singh International Airport) रखेंगी। इसके लिए एयरपोर्ट पर बाकायदा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    आज के इस खास कार्यक्रम में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज एंड सिविल एविएशन रिटायर्ड जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और आनंदपुर से सांसद मनीष तिवारी उपस्थित रहेंगे।

    गौरतलब है कि, बीते 25 सितंबर को अपने `मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की थी। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भगत सिंह के नाम पर नामकरण पर सहमति जताई थी। वहीं इस हरियाणा सरकार ने आपत्ति जताई थी कि, एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर ही रखा जाए, क्योंकि यह दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी है।