Tollywood Drugs Case: After Rakul Preet Singh, Rana Daggubati Actor Navdeep Appears Before ED
File

    Loading

    हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता पी. नवदीप (Telugu Actor P. Navdeep), 2017 में सामने आए मादक पदार्थों (Drugs Case) के एक मामले से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) की जांच के संबंध में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) के सामने पेश हुए। तेलंगाना (Telangana) के आबकारी विभाग ने ‘एलएसडी’ और ‘एमएसडी’ जैसी नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

    इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले नवदीप, तेलुगु फिल्मोद्योग की 10 हस्तियों में से एक हैं जिन्हें एजेंसी ने तलब किया है। इस साल 31 अगस्त से अब तक, फिल्मकार पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुल प्रीत सिंह, अभिनेता नंदू, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा ईडी के सामने पेश हो चुके हैं।

    मादक पदार्थों के इस गिरोह का भंडाफोड़ जुलाई 2017 में हुआ था जिसमें नशीली दवाओं की तस्करी के संबंध में कई मामले दर्ज किये गए थे और एक अमेरिकी, एक डच और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक समेत बीटेक डिग्री धारक कई लोग भी गिरफ्तार किये गए थे। गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ में तेलुगु फिल्मोद्योग की हस्तियों का नाम सामने आया था। (एजेंसी)