a-k-antony

    Loading

    तिरूवनंतपुरम. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी (A.K Antony) ने सोमवार को कहा कि पार्टी नीत यूनाइेटड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करेगा। कांग्रेस कार्य समति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य ने एक टीवी चैनल से यहां कहा कि इस शीर्ष पद के लिए किसी को भी कोई आश्वासन नहीं दिया गया है और चुनाव के बाद इस बारे में आम सहमति से फैसला लिया जाएगा।

    एंटनी ने कहा, ‘‘यूडीएफ विधानसभा चुनाव के बाद अपने मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगा। ” गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान ने हाल ही में कांग्रेस नीत विपक्षी मोर्चे का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंपी थी, जिसके मद्ददेनजर एंटनी की यह प्रतिक्रिया मायने रखती है। एंटनी से अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह 2004 में ही चुनावी राजनीति से दूर हो चुके हैं और 2022 तक संसदीय राजनीति पर भी विराम लगा देंगे, जब उनका राज्य सभा का मौजूदा कार्यकाल पूरा हो जाएगा।