सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं। इससे पहले ही सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ आज यूपी के मुरादाबाद पहुंचे और यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर बड़ा हमला बोला है। योगी ने कहा कि साल 2017 के पहले सरकार अपने स्वार्थ के लिए कार्य करती थी।

    बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद को 2 ऑक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में प्राप्त हो रहे हैं। भाजपा का कोई ऐसा विधायक नहीं है जिसने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1500-2000 करोड़ रुपये के कार्य न कराए हो।

    सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला-

    उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों को विकास से कोई मतलब नहीं है। उनके लिए विकास सैफई खानदान का विकास होता है। 2017 के पहले सरकार अपने स्वार्थ के लिए कार्य करती थी। 30,000 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो चुकी हैं। प्रदेश में 42 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाया गया।