aligarh

    Loading

    लखनऊ. एकतरफ जहाँ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नाम बदलने की अनोखी राजनीति जारी है। वहीं अब इसी कड़ी में अलगीढ़ (Aligarh) जिले का नाम अब हरिगढ़ (Harigarh) रखने का भी एक प्रस्ताव पास हो गया है।

    इसके साथ ही मैनपुरी (Mainpuri) शहर का नाम भी बदलकर अब मयन नगर (Mayan Nagar) रखने का प्रस्ताव भी पास हुआ है। दरअसल अलीगढ़ जिला पंचायत की एक अहम बैठक में वहां के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ इस प्रस्ताव पर एक मुहर लगा दी है। इस मीटिंग में पंचायत के सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने ये प्रस्ताव रखा था। 

    इसके साथ ही मयन ऋषि की तपोभूमि मैनपुरी का नाम अब मयन नगर ही रखा जाएगा। हालाँकि इस बाबत जिला पंचायत की बैठक में कुछ सदस्यों के भारी विरोध के बाद भी इस शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। हालांकि, जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया है। 

    अब जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को अब केन्द्रीय और राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां फैसला लिया जाएगा इनका इस तरह से नाम बदलना है या नहीं।