पूर्व सीएम हरीश रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
पूर्व सीएम हरीश रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के मद्देनजर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। साथ ही दल बदल का काम भी बड़ी तेजी से चल रहा है। इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं। 

    बता दें कि हरीश रावत ने कहा कि दरवाजा समय पर खोलना पड़ता है। अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो उस पर विचार करेंगे… आज भाजपा के अंदर एक भगदड़ की स्थिति है। भाजपा के ऐसे कई लोग हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं। 

    हरीश रावत का बयान-

    वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पार्टी टिकट बंटवारे की प्रक्रिया में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देगी। सूबे में सत्ता वापसी का सपना देख रही कांग्रेस हर वह चीज कर रही है जिससे चुनाव में उसे फायदा मिल सके। साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर भी कांग्रेस में लंबे समय से कई पहलुओं पर चर्चा जारी है।