Tunnel Collapsed
Tunnel Collapsed

Loading

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग (Uttarkashi Tunnel Collapsed)  में फंसे मजदूरों को निकालने के प्रयास जारी है। इस बीच, प्रशासन ने  सुरंग के भीतर सुरंग के भीतर तक 6 इंच चौड़ा पाइप भेज दिया है। लंबी मशक्कत के बाद 60 मीटर दूर मजदूर तक मलबा पार कर पाइप पहुंचा है। अब फंसे मजदूरों को प्रॉपर खाना मिल पाएगा।  

एनएचआईडीसीएल के निदेशक, अंशू मनीष खलखो ने बताया कि हमने अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है, जिसके लिए हम पिछले नौ दिनों से प्रयास कर रहे थे और यह हमारी पहली प्राथमिकता थी। हमने 6 इंच का पाइप लगाया गया है और इसके जरिए हम फंसे हुए मजदूरों की आवाज़ भी सुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब हम उन्हें उस पाइप के जरिए ही प्रॉपर खाना और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेंगे।

मजदूरों को मिलेगा प्रॉपर खाना 

जानकारी के लिए बता दें कि सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को अब तक प्रॉपर खाना तक नहीं मिल पा रहा था। बाहर से उन्हें खाना भेज पाने में असमर्थ थे। लेकिन अब प्रशासन 6 इंच का पाइप अंदर भेजने में सफल हो पाई है। इसके जरिए अब मजदूरों को प्रॉपर खाना भेजा जा सकेगा। 

अब तक मिल रहा था हल्का खाना 

इससे पहले चार इंच की पाइप ही अंदर भेज पाने में प्रशासन को कामयाब हो पाई थी। जिसके माध्यम से मजदूरों को ड्राईफ्रूट और हल्का कुछ खाने को ही भेजा जाता था। इसके जरिये अब तक इन मजदूरों को मल्टीविटामिन, अवसादरोधी दवाओं के साथ साथ सूखे मेवे और मुरमुरे भेजे जा रहे थे। ताकि ये मजदूर टनल में सुरक्षित बने रहें। 

हालांकि, अब 6 इंच पाइप अंदर भेजने सफलता पाने के बाद मजदूरों को प्रॉपर खाना मिल पाएगा। अब इस पाइप के जरिए प्लास्टिक की बोतलों में खाना भेजा जाएगा। इसमें आलू के टुकड़े, दलिया और खिचड़ी भेजी जाएगी। डॉक्टर की सलाह लेकर इन मजदूरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उन्हें खाना भेजा जा रहा है।

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

मुख्यमंत्री धामी के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। धामी के अनुसार प्रधानमंत्री ने फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया। 

इस बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मोदी को अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य और केंद्र की विभिन्न एजेंसियां विशेषज्ञों की राय लेकर परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।