Lal Bahadur Shashtri Jayanti (PM Narendra Modi at Vijayghat)

Loading

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) की आज 119वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट (Viyay Ghat) पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Om Biirala) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।

 ट्वीट कर दी  श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम हमेशा मजबूत भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।

पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अलावा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।