modi-and-kovind
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. आज विजय दशमी (Vijay Dashmi) के ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को इसकी बधाई प्रेषित कि है। इसके साथ ही उन्होंने बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि, “विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।”

    उधर आज  देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) लद्दाख और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेशों की दो दिनों की यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कारगिल के द्रास इलाके में भारतीय सेना के जवानों के साथ दशहरे का जश्न मनाएंगे। इसके साथ ही आज उन्होंने भी अपनी बधाई प्जनता को प्रेषित कि है।

    बता दें कि देशभर में आज यानी 15 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं दशहरे को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को असत्‍य पर सत्‍य की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय का दिन माना जाता है। 

    आज इसी ख़ास उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने प्रदेश वासियों को विजयादशमी (Vijaya Dashami) की बधाई दी है।

    कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दी विजयदशमी कि बधाई ।