fire
Reprsentative Image

    Loading

    नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां 24 परगना (24 Parganas)  केन्यूटाउन शापूरजी सुखवर्षी आवास के सामने करीब 15 दुकानों में अचानक आग लग गई है।  दरअसल यहां स्थानीय लोगों ने आज सुबह तीन बजे अचानक आग की लपटें देखें।  वहीं दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले यह आग तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई।  वहीं कई दुकानों में गैस सिलेंडर रखे होने के कारण गैस सिलेंडर भी फट गए और आग कई अन्य दुकानों में फैल गई। 

    खबर लिखे जाने तक दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं हैं।  मामले पर दमकल विभाग की ओर से शुरुआती जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि दुकानों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के एक तार के टूट जाने से आग लग गई होगी। 

    गौरतलब है कि, बीते साल 2022 की दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना 24 में ऐसी ही बड़ी घटना सामने आई है। तब यहां हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में आग लगने से 50 घर जलकर राख हो गए थे। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन इस हादसे में लोगों की लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।