West Bengal's big step amid the threat of Omicron in the country, testing of booster dose will start soon
Representational Pic

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार महानगर में कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके (Covid Vaccine) की बूस्टर खुराक (Booster Dose) का जल्द परीक्षण करने की योजना बना रही है और उसने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवहार्यता के परीक्षण शुरू कर दिए हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक छह अस्पतालों ने आगे आकर परीक्षणों का हिस्सा बनने की इच्छा जतायी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम शहर में व्यवहार्यता परीक्षण कर रहे हैं जहां हम बूस्टर खुराक का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।”

    ‘स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन’, ‘कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड सागर दत्त हॉस्पिटल’ और ‘नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ तीन सरकारी अस्पताल हैं जिन्होंने इस संबंध में रूचि दिखायी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारत के दवा महानियंत्रक को भी पत्र लिखा है और सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।” बूस्टर खुराक के परीक्षणों के लिए प्राथमिकता स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के कर्मियों को दी जाएगी।