WhatsApp, Instagram and Facebook

    Loading

    नई दिल्ली. सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) शुक्रवार रात अचानक डाउन हो गया। जिसके बाद भारत समेत कई देशों में यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाउन होने की वजह से वॉट्सऐप पर मेसेज भेजने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और देखने में समस्या आ रही थी। इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘5xx Server Error’ का मेसेज आ रहा था।

    तीनो सोशल मीडिया ऐप का डाउन होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ। वहीं कंपनी ने इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।

    भारत और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुआ था। हालांकि कुछ समय बाद भारत में तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सेवाएं बहाल की गई। 

    जानकारों की माने तो मेंटेनेंस के कारण सर्वर डाउन होता है। इससे पहले भी कई बार सर्वर डाउन हो चूका है।  


    इस्टाग्राम और वॉट्सऐप डाउन होते ही ट्विटर पर वॉट्सऐप डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड करने लगा। यूजर्स तरह-तरह के मीम बना रहे हैं।