राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Photo Credits-ANI Twitter)
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Education Min GS Dotasara) ने एक बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। सूबे के शिक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बातों-बातों में ही कहा कि जिस स्कूल में महिला टीचर होती है वहां झगड़े अधिक होते हैं। 

    बता दें कि  राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने नीति ही ऐसी बना दी है कि महिलाएं पहले। चयन, प्रमोशन में हम सब जगह उनकी काउंसलिंग करके महिलाओं को प्राथमिकता देते हैं। विभाग में कुछ लोग कहते हैं कि क्या हम अच्छा नहीं पढ़ाते?

    देखें वीडियो-

    उन्होंने कहा कि आप लोगों के आपस में झगड़े भी बहुत हैं, जहां महिला जिस स्कूल में हैं उन स्कूलों की प्रिंसिपल सेरिडॉन की दवाई लेती हैं। उस स्कूल में कभी देरी से तो कभी ज़ल्दी आने पर झगड़े होते हैं। अगर आप इन्हें ठीक कर लें तो हमेशा ही आप खुद को पुरुष से 21 मानेंगी।