
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह “विडंबना” है कि अमेरिका यात्रा के दौरान गांधी “बेशर्मी” से भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते रहे, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ का कहना है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam) ने कहा कि यह कांग्रेस के “युवराज” के लिए एक “करारा तमाचा” है।
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और वहां जाने वाला कोई भी व्यक्ति इसे खुद महसूस कर सकता है। भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंताओं को प्रत्यक्ष तौर पर खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं।
Isn’t it ironical that while @RahulGandhi shamelessly continues to criticise our democracy during his US visit, the White House says India is a vibrant democracy. What a tight slap on Yuvraj of @INCIndia. Under PM Shri @narendramodi our democracy is safe. https://t.co/W83rjroANg
— Dr. Syed Zafar Islam (@syedzafarBJP) June 6, 2023
इस्लाम ने ट्वीट किया, “क्या यह विडंबना नहीं है कि जहां राहुल गांधी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बेशर्मी से हमारे लोकतंत्र की आलोचना करते रहे, वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। कांग्रेस के युवराज को यह करारा तमाचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा लोकतंत्र सुरक्षित है।”