
गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी
गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 156, कांग्रेस ने 17, आप ने पांच और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।
हिमाचल में मतगणना समाप्त
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है। कांग्रेस को 40, बीजेपी को 25 और निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।
Counting for the Himachal Pradesh Assembly election concludes. Congress wins 40 seats, BJP gets 25 seats and Independents get 3 seats.#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/NH7i6FsQqY
— ANI (@ANI) December 8, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
PM Narendra Modi arrives at BJP HQ in Delhi after BJP's victory in the Gujarat Assembly elections. pic.twitter.com/4irbBT9R9r
— ANI (@ANI) December 8, 2022
बीजेपी चुनाव में 1% से भी कम वोट शेयर से हार गई: जयराम ठाकुर
निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव में 1% से भी कम वोट शेयर से हार गई, और कांग्रेस ने राज्य के इतिहास में सबसे कम वोट शेयर के साथ जीत हासिल की। लेकिन मैं चुनाव परिणामों का सम्मान करता हूं। आशा है कि कांग्रेस जल्द ही अपना मुख्यमंत्री चुनेगी और राज्य के लिए काम करना शुरू करेगी।"
BJP lost the Himachal Pradesh polls by less than 1% vote share, and Congress won with least vote share in the state's history. But I respect the poll results. Hope Congress elects their CM soon & starts working for the state: Outgoing CM Jairam Thakur pic.twitter.com/4PvNHvIX6e
— ANI (@ANI) December 8, 2022
राजनाथ सिंह दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
Defence Minister Rajnath Singh arrives at BJP HQ in Delhi after today's Assembly election results. pic.twitter.com/dX1LWaJhw5
— ANI (@ANI) December 8, 2022
अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
Union Home Minister Amit Shah arrives at BJP HQ in Delhi after today's Assembly election results. pic.twitter.com/N6PXts4Rzu
— ANI (@ANI) December 8, 2022
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
BJP national president JP Nadda arrives at BJP HQ in Delhi after today's Assembly election results. pic.twitter.com/p3S0zHiojT
— ANI (@ANI) December 8, 2022
PM नरेंद्र मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया
गुजरात चुनाव में प्रचंड जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।"
PM Narendra Modi thanks party workers for the landslide victory in #GujaratElections
"This historic win would never be possible without the exceptional hardwork of our Karyakartas, who are the real strength of our Party," tweets PM Modi pic.twitter.com/BVbDq32tCx— ANI (@ANI) December 8, 2022
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं, 5 सीटों पर आगे; बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।
In Himachal Pradesh, Congress wins 35 seats, leading in 5 seats; BJP wins 18 seats & is currently leading in 7 seats as counting continues. pic.twitter.com/pXxpHCZ8cW
— ANI (@ANI) December 8, 2022
आज आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। गुजरात चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। 10 साल पहले आप एक छोटी पार्टी थी, अब 10 साल बाद 2 राज्यों में उसकी सरकार है और वह एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।"
Today, the AAP has become a national party. Results of #GujaratElections have come and the party has become a national party. 10 yrs ago AAP was a small party, now after 10 yrs it has govts in 2 states & has become a national party:AAP national convenor & Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/dgDshy8GnO
— ANI (@ANI) December 8, 2022
नई दिल्ली. अब से कुछ देर पहले ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव (Gujarat-Himachal Vidhansabha Election) की मतगणना (Vote Counting) शुरू हो चुकी है। जानकारी हो कि यह चुनाव बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि यही वे चुनाव हैं जिनसे आने वाले दो सालों में होने वाले कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर यह बड़े संकेत मिलेंगे कि देश में आगे की राजनीतिक दिशा या हवा क्या रहने वाली है ।
इसी क्रम में आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद अगले तीन घंटों में नतीजों की काफी हद तक स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी। वहीं आज का दिन ढलते-ढलते दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव और कुछ अन्य राज्यों में हुए विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों के सारे नतीजे भी आप सभी के सामने आ जाएंगे।
फिलहाल इन दोनों राज्यों में BJP सत्तारूढ़ है। जो फिलहाल इन दोनों राज्यों की सत्ता को बचाने के साथ-साथ वोटर मार्जिन के नए रिकॉर्ड भी बनाना चाहती है। उधर पंजाब में जोरदार जीत और बाद में दिल्ली MCD में भी हुई जीत से उत्साहित ‘आप’, अब खुद को राष्ट्रीय राजनीतिक दल बनने की महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही इसने BJP और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती खड़ी कर रही है। वहीं पंजाब और दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी को गुजरात से भी बड़ी उम्मीदें है।