TMC MP Mahua Moitra
TMC सांसद महुआ मोइत्रा

    Loading

    नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पूछा कि क्या ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर ‘‘छापेमारी” के बाद ‘‘मिस्टर ए” पर छापा मारा जाएगा? 

    उन्होंने यह बात स्पष्ट तौर पर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी पर हमला बोलते हुए कही। अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक सर्वेक्षण अभियान चलाया।

    टीएमसी सांसद ने सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, “चूंकि एजेंसियां ​​ये वैलेंटाइन डे ‘सर्वे’ कर रही हैं, ऐसे में आयकर विभाग और सेबी का सरकार के सबसे चहेते व्यक्ति ‘मिस्टर ए’ पर छापे के बारे में क्या कहना है?”

    बीबीसी द्वारा दो कड़ियों वाली डॉक्यूमेंटरी ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है। टीएमसी सांसद ने एक अन्य ट्वीट में भी बीबीसी के कार्यालयों पर कथित छापेमारी की निंदा की और अडानी पर निशाना साधा।