corona
Representative Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. देश में कोविड-19 के एक्सबीबी.1.5 स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 26 हो गए हैं। कोरोना वायरस का यही स्वरूप अमेरिका में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है। ‘इंडिया सार्स-कोव-2- जीनोमिक्स कन्सोर्टियम’ (आईएनएसएसीओजी) ने कहा कि एक्सबीबी.1.5 के मामले दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं।

    एक्सबीबी1.5 स्वरूप ओमीक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 का उपस्वरूपों का पुन:संयोजन है। आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.7 के 14 मामले मिले हैं।

    इसी उपस्वरूप की वजह से चीन कोविड महामारी से जूझ रहा है। बीए.7 का पश्चिम बंगाल में चार, महाराष्ट्र में तीन, हरियाणा व गुजरात में दो-दो और ओडिशा, दिल्ली एवं कर्नाटक में एक-एक मामला मिला है। (एजेंसी)