ZOMATO-SWIGGY
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार आज यानी बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो और स्विगी (Zomato & Swiggy) कई बड़े शहरों में कुछ देर के लिए डाउन हो गए हैं। गौरतलब है कि ये ऐप आज लंच के समय डाउन हुए जब ऑर्डर की संख्या आम तौर पर ज्यादा होती है। इसके चलते कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ऐप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि वो अपने खाने का ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं।

    ऐसा भी बताया जा रहा है कि फूड ऑर्डर करने के दौरान आज ‘समथिंग वेंट रॉन्ग। प्लीज ट्राय अगेन लेटर।’ यही मैसेज सब तरफ दिखाई दे रहा था। वहीं एक ग्राहक की शिकायत का जवाब देते हुए, जोमेटो केयर ने ऐप डाउन से हुई असुविधा के लिए उनसे माफी भी मांगी। फिलहाल जोमैटो ने इसे उन्होंने टेम्पररी ग्लिच बताया है।

    गौरतलब है कि स्विगी और जोमैटो पर आरोप हैं कि ये कंपनियां कुछ खास रेस्टोरेंट्स को ही ज्यादा तवज्जो देती हैं। जिसके चलते इसका सीधा नुकसान अन्य प्रतिस्पर्धी रेस्टोरेंट्स को भी होता है और इस विवाद के चलते ही CCI ने स्विगी और जोमैटो को एक नोटिस भी भेज दिया है।