T-20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले 3 भारतीय क्रिकेटर

Loading

-विनय कुमार.

आईपीएल का 13 वां सीज़न यानी IPL T20-2020 UAE में हो रहा है. क्रिकेट के करोड़ों प्रेमी अपने अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों पर नज़रें गड़ाए बैठे हैं. अबकी सीज़न एक बात साफ़ नज़र आ रही है कि पिछले 20 मैचों में गेंदबाज़ों की अपेक्षा बल्लेबाज़ मैदान पर हावी हैं. इस टी-20 क्रिकेट में कुछ धाकड़ बल्लेबाज़ों का बल्ला अब तक खूब बोल चुका है और विस्फोटक शॉट्स लगाने के इंतज़ार में है. 

T20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन किसके नाम ?

T20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 404 मैचों में 13,296 रन बनाए हैं. उसके बाद 517 मैचों में 10370 रन के साथ कीरोन पोलार्ड दूसरे स्थान पर हैं. 

आइये अब बात करते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों की  जिन्होंने टी20 में 8,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है:

3. सुरेश रैना:

after-coming-back-from-uae-suresh-raina-reveals-how-his-uncle-was-brutally-killed-in-punjab

सुरेश रैना ने 1 दिसंबर 2006 में टी20 में कदम रखा और अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला. इस मैच में, टीम इंडिया के साथ और 11 भारतीय खिलाड़ियों ने भी T20 क्रिकेट में एंट्री ली, जिसमें सुरेश रैना भी शामिल थे. भारत ने डेब्यू मैच जीता. टी 20 क्रिकेट में रैना ने अब तक 319 विकेट की 303 पारियों में 8392 रन बनाए हैं. उन्होंने 51 अर्द्धशतक और 4 शतक भी बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन का रहा है. रैना भारतीय क्रिकेटरों में टी 20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

2. रोहित शर्मा :

टीम इंडिया के वनडे और टी 20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बीते कुछ सालों में क्रिकेट कि दुनिया में अपनी एक ख़ास छवि बनाई है. रोहित शर्मा ने 2007 में मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी शुरुआत की थी और आज एक अनुभवी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शुरुआत की थी. मौजूदा दौर में वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. टी 20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 334 मैचों की 321 पारियों में 8853 रन बनाए हैं, जिनमें 62 अर्द्धशतक और 6 शतक शामिल हैं. रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 

1. विराट कोहली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. अपने डेब्यू  मैच में उन्होंने  महत्वपूर्ण 26 रन बनाए थे. टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने अब तक 286 विकेटों की 271 पारियों में 9033 रन बनाए हैं, जिसमें 65 अर्द्धशतक और 5 शतक शामिल हैं.