IPL 2020 Match-7 | दिल्ली ने जीत मैच, चेन्नई को 44 रनों से हराया  | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट4 years ago

दिल्ली ने जीत मैच, चेन्नई को 44 रनों से हराया 

ऑटो अपडेट
द्वारा- Ravi Shukla
कॉन्टेंट राइटर 
23:11 PMSep 25, 2020

दिल्ली ने जीत मैच

दिल्ली ने जीत मैच, चेन्नई को 44 रनों से हराया दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाएं. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 131 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

22:55 PMSep 25, 2020

18वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  18 ओवर के बाद 111/4 , राजेंद्र जडेजा  और धोनी  क्रीज पर मौजूद. राजेंद्र जडेजा  3 गेंद पर 7 रन और धोनी 8 गेंद पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:52 PMSep 25, 2020

फाफ डु प्लेसिस आउट

चेन्नई को लगा बड़ा झटका, फाफ डु प्लेसिस 43 स्कोर में आउट

22:46 PMSep 25, 2020

17वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  17 ओवर के बाद 111/4 , फाफ डु प्लेसिस और धोनी  क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  33 गेंद पर 41 रन और धोनी 7 गेंद पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:42 PMSep 25, 2020

16वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  16 ओवर के बाद 101/4 , फाफ डु प्लेसिस और धोनी  क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  32 गेंद पर 40 रन और धोनी 2 गेंद पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:39 PMSep 25, 2020

केदार जाधव आउट

चेन्नई को लगा चौथा झटका, केदार जाधव आउट.  उन्होंने अपनी पारी में 21 बॉल पर 26 रन बनाएं। इस दौरान तीन चौके मारे.

22:35 PMSep 25, 2020

15वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  15 ओवर के बाद 95/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  30 गेंद पर 38 रन और केदार जाधव 19 गेंद पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:28 PMSep 25, 2020

14वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  14 ओवर के बाद 84/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  26 गेंद पर 33 रन और केदार जाधव 17 गेंद पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:19 PMSep 25, 2020

13वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  13 ओवर के बाद 71/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  25 गेंद पर 32 रन और केदार जाधव 12 गेंद पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:17 PMSep 25, 2020

12वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  12 ओवर के बाद 60/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  21 गेंद पर 23 रन और केदार जाधव 10 गेंद पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

Load More

Loading

दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की दुबई में धमाकेदार शुरुआत हो गई है।  इस सीजन में अभी तक छह मैच खेले जा चुके हैं। वहीं आज सातवाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा। जो भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई और दिल्ली ने इस सीजन में जीत से आगाज किया था। ऐसे में दोनों टीमों में यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होनेवाला है। दिल्ली जहां मैच जीत कर अपनी लय बरक़रार रखने की कोशिश में होगी, वहीं चेन्नई राजस्थान के हाथों मिली हार को भुलाकर पॉइंट्स टेबल में आगे रहने की कोशिश करेगी।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.