IPL 2020 Match-9 | राजस्थान ने जीता मैच, पंजाब को 4 विकेट से हराया | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 27 2020

राजस्थान ने जीता मैच, पंजाब को 4 विकेट से हराया

ऑटो अपडेट
द्वारा- Ravi Shukla
कॉन्टेंट राइटर 
23:50 PMSep 27, 2020

राजस्थान ने जीता मैच

राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को यहां मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को चार विकेट से हरा दिया।  

23:08 PMSep 27, 2020

उथप्पा आउट

उथप्पा आउट, लगा चौथा विकेट.

23:08 PMSep 27, 2020

18वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 18 ओवर के बाद 203/3. राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  29 गेंदों पर 47 रन और रॉबिन उथप्पा 3 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

23:01 PMSep 27, 2020

17वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 17 ओवर के बाद 173/2. राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  21 गेंदों पर 14 रन और रॉबिन उथप्पा 3 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:59 PMSep 27, 2020

संजू सेमसन आउट.

राजस्थान को लगा बड़ा झटका, संजू सेमसन आउट. 

22:52 PMSep 27, 2020

16वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 16 ओवर के बाद 161/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  21 गेंदों पर 14 रन और संजू सेमसन  41 गेंदों पर 85 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:49 PMSep 27, 2020

15वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 15 ओवर के बाद 140/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  21 गेंदों पर 14 रन और संजू सेमसन  35 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:41 PMSep 27, 2020

14वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 14 ओवर के बाद 132/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  16 गेंदों पर 7 रन और संजू सेमसन  34 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:35 PMSep 27, 2020

13वां ओवर समाप्त

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 13 ओवर के बाद 122/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया  13 गेंदों पर 5 रन और संजू सेमसन  31 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:33 PMSep 27, 2020

संजू सेमसन की बेहतरीन बैटिंग, पूरा किया अर्धशतक।

संजू सेमसन की बेहतरीन बैटिंग, पूरा किया अर्धशतक। सेमसन ने 26 गेंदों की मदद से अपना अर्धशतक किया पूरा। इस दौरान चार चौके भी मारे।
Load More

Loading

शारजाह. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की दुबई में धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस सीजन में अभी तक आठ मैच खेले जा चुके हैं. वहीं आज नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket  Stadium) में खेला जाएगा. जो भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

राजस्थान जहां लगातार दूसरा मैच जितने के लिए मैदान उतरेगी, वहीं पंजाब की टीम पिछले मुक़ाबले में मिली बड़ी जीत को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. पंजाब का जहां सीजन में दूसरा मैच है, वहीं राजस्थान का दूसरा. दोनों ही टीमें  अपने एक एक मैच जीते हैं. 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.