File Photo
File Photo

Loading

दुनियाभर में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 तक यह ग्लोबली इतना विस्तार हो जाएगा कि करीब 3.5 बिलियन यानी 350 करोड़ लोग इसके यूज़र्स होंगे। इसका खुलासा Ericsson की Ericsson Mobility रिपोर्ट ने किया है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2026 तक 60 फीसदी कवरेज एरिया तक 5G कनेक्शन की पहुंच हो जाएगी। 

रिपोर्ट के अनुसार साल 2026 तक दुनियाभर में 10 में से 4 स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा इस साल यानी 2020 के अंत तक करीब 100 करोड़ से अधिक लोग 5G कनेक्टिविटी का उपयोग करेंगे। वर्ष 2026 तक भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 35 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी, जो कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं का 27 प्रतिशत हिस्सा होगा। 

भारत को मिल सकता है पहला 5जी कनेक्शन 2021 तक-
बंसल के अनुसार, 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की घोषित समयसीमा के मुताबिक भारत को उसका पहला 5जी कनेक्शन 2021 में मिल सकता है। रिपोर्ट की माने तो भारत में हर महीने प्रति स्मार्टफोन यूजर औसत ट्रैफिक 15.7 GB है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 4जी 2020 में भारत में वर्चस्व वाली टेक्नोलॉजी बनी हुई है। कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शंस में से 63 फीसदी 4जी हैं। वहीं साल 2026 तक 3जी के खत्म हो जाने का भी अनुमान है।