Apple 10 नवंबर को लॉन्च करेगा नई डिवाइस, कंपनी ने किया एलान 

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple जल्द ही अपना एक नया डिवाइस पेश कर लोगों को सरप्राइज़ देने वाली है। कंपनी इस नवंबर को अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने की घोषणा की है। वहीं Apple ने इस इवेंट का नाम ‘One More Things’ रखा है जिसे 10 नवंबर की सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे) आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट भी बाकि इवेंट्स की तरह वर्चुअल इवेंट ही होगा,  जो Apple Park में होगा। 

यूज़र्स Apple के इस लॉन्चिंग इवेंट को Apple की आधिकारिक साइट, Apple TV App और कंपनी के ऑफिशियल Youtube चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट्स भी जारी किए हैं। कंपनी के इस इवेंट में Apple के किस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है।

इन डिवाइस की हो सकती है लॉन्चिंगलीक रिपोर्ट की मानें तो Apple की  Macs लाइनअप डिवाइस को अपकमिंग लाॉन्चिंग इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कंपनी के इन-हाउस प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। वहीं Apple की नई Mac लाइनअप की घोषणा इस साल जून में WWDC इवेंट में किया गया था।