file Photo
file Photo

Loading

Reliance Jio ने नए साल में अपने यूज़र्स को एक बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने अपना पॉपुलर प्री-पेड प्लान चुपके से बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने Jio Phone के 153 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ रोज़ 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं इस प्लान को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था।

अब कंपनी ने 153 रुपये के प्री-पेड प्लान को बंद करने के बाद अपने प्लान के पोर्टफोलियो में 185 रुपये, 155 रुपये, 125 रुपये और 75 रुपये के चार नए रिचार्ज प्लान को एड किया है। 75 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 0.1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। जबकि 125 रुपये के प्लान में 0.5GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा, 155 रुपये के प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा और 185 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 2GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। साथ ही यह प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करेंगे। वहीं इनकी वैधता 28 दिन की होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, jio ने साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक वॉयस कॉलिंग की सुविधा को एक बार फिर से मुफ्त कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि, ‘Bill and Keep’ के तहत टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश में 1 जनवरी से डॉमेस्टिक वॉयस कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को बंद कर दिया है।