Gmail

    Loading

    नई दिल्ली: Gmail यूज करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। आप अगर Apple iPhone या Android फोन यूज करते हैं तो Gmail पर आपके लिए एक बड़ा अपडेट आया है। अब आप Google Chat ऐप को Gmail में इंटीग्रेट कर सकते हैं। क्योंकि अब Gmail में ही आपको Mail, Meet और Rooms जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इन सभी को अब आईओएस और एंड्रॉयड Gmail ऐप का हिस्सा बना दिया गया है।

    अभी तक चैट मैसेजिंग ऐप सिर्फ Google Workspace उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध था। लेकिन, अब इस फीचर को व्यक्तिगत अकाउंट के लिए भी जारी किया जा रहा है। यानी  कि iPhone और iPad पर उपलब्ध Gmail ऐप के बॉटम में चार टैब दिए जाएंगे। 

    इस चैट फंक्शनलिटी को ऑन करने के लिए Apple iPhone या Android फोन पर यूज किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने Gmail ऐप को सबसे पहले अपडेट करना होगा।

    ऐसे करें डाउनलोड 

    इसके लिए आप Apple App Store या Google Play Store पर जा सकते हैं। ऐप अपडेट हो जाने पश्चात् Gmail को ओपन करें। इसमें आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन पर मौजूद सैंडविच बटन दबाएं। इससे साइडबार ऑप्शन खुल जाएगा। इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके सेटिंग में जाएं। यहां अपने पर्सनल अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

    यहां पर आपको एक ऑप्शन – Chat (early access) दिखाई देगा। इसे टॉगल ग्रीन करके एनेबल पर क्लिक कर दें। इसके बाद अपने Gmail ऐप को रीस्टार्ट कर दें। अब आपको बॉटम में टैब का ऑप्शन दिखेगा। इससे आसानी से चैट किया जा सकता है।