Whatsapp पर पार्टनर से करते हैं ‘प्यार भरी बात’, तो इस Trick से छिपाएं अपने Secret Chat

    Loading

    नई दिल्ली. Whatsapp एक ऐसा ऐप है, जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। यह इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) आज के समय में हर एकल युवाओं के मोबाइल (Mobile) में ज़रूर मौजूद होगा। इस ऐप में लोग अपना पर्सनल और प्रोफेशनल (Personal And Professional) दोनों ही काम करते हैं। इसके अलावा Whatsapp की मदद से लोग अपनों को वीडियो कॉलिंग (Video calling) भी कर सकते हैं। वहीं युथ (Youth) इस ऐप पर अपने पार्टनर से पर्सनल चैट (Personal Chat With Partner) भी करते हैं। लेकिन, अक्सर फॅमिली का किसी डर की वजह से वह चैट न चाहते हुए भी डिलीट कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक (Tricks) जिसकी मदद से आप अपने सीक्रेट चैट (Secret Chat Hide In Whatsapp) को छिपाकर रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे हाईड करें पर्सनल चैट्स…

    कहीं लीक न हो जाए चैट

    अक्सर ल्पोंगों को डर रहता है कि कहीं वॉट्सएप से उनका पर्सनल या प्रोफेशनल डाटा लीक न हो जाए। ऐसे में आप अपने इम्पोर्टेन्ट या फिर परदोनल डाटा को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए छिपा सकते हैं। उसके बाद अगर कोई आपका फोन देख भी रहा हो, तो उन्हें आपका वो सीक्रेट चैट कभी नहीं दिखेगा। 

    Android यूजर्स 

    पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले अपने उस Whatsapp चैट पर जाना होगा, जिसे वह छुपाना चाहते हैं। फिर उस पर कुछ देर के लिए क्लिक करके रखें। उसके बाद आपको ऊपर आर्काइव का ऑप्शन आ जाएगा। इस पर क्लिक करते ही चैट हाइड हो जाएगी।

    iPhone यूजर्स 

    आईफोन यूजर्स को पर्सनल चैट छिपाने के लिए वॉट्सएप चैट पर जाना होगा। उसके बाद वह जिस भी चैट को छुपाना चाहते हैं, उसको स्वाइप करें। फिर आपको ऑप्शन में आर्काइव का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करते ही अपना चैट छुप जाएगा। 

    हाइड होने के बाद कहां जाएगी चैट

    जैसे ही आप चैट को आर्काइव करेंगे, तो फिर आप अपने नार्मल चैट में वापस आ जाएंगे। फिर आपको पूरे चैट में सबसे नीचे आर्काइव चैट का ऑप्शन मिलेगा। आपकी छुपाई हुई चैट वहीं चली जाएगी। ऐसे में अगर कोई आपका फोन देखता है तो उसे सिर्फ वो ही चैट नज़र आएंगे, जो नार्मल चैट होंगे। वह आपके पर्सनल चैट नहीं पढ़ पाएगा। 

    वापस नार्मल चैट में कैसे बदलें 

    अगर आपको आपकी छुपाई हुई चैट को नार्मल चैट में वापस लाना है तो, उसके लिए आप सबसे पहले सारे चैट्स से नीचे चले जाएं। वहां आपको आर्काइव चैट का ऑप्शन दिखेगा, फिर आप उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको आपके पर्सनल चैट्स दिखने लगेंगे। आप फिर उस चैट को क्लिक करके रखें, जिन्हें आप नार्मल चैट्स में भेजना चाहते हैं। फिर आपको एक ऑप्शन दिखेगा अनआर्काइव का उसपर क्लिक करें। फिर आपकी छुपाई हुई चैट वापस नार्मल चैट में शो होने लगेगी।