इंस्टाग्राम में मिला मैसेंजर रूम का सपोर्ट, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग 

Loading

फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम में भी वीडियो कॉलिंग के लिए मैसेंजर रूम का सपोर्ट दिया गया हैं। इसके तहत इंस्टाग्राम यूजर्स वीडियो कॉलिंग के लिए 50 लोगों को इनवाइट कर सकते हैं। बता दें कि मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही व्हाट्सएप वेब में भी आने वाला है। लेकिन इससे पहले यह इंस्टाग्राम में आ गया।  

शुक्रवार इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि “आज से, आप इंस्टाग्राम पर मैसेंजर रूम बना सकते हैं और किसी को भी इसने में किसी को भी शामिल होने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।” 

इंस्टाग्राम यूजर्स को रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा, ताकि कांफ्रेंस शुरू होने के बाद कोई उसमें शामिल न हो सकें। 

इंस्टाग्राम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मैसेंजर रूम के इस्तेमाल के बारें में बताया गया हैं। इसके जरिए यूजर्स मैसेंजर रूम के इस्तेमाल का तरीका पता कर सकते है। 

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन हैं। जिससे काफी सारे लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा वीडियो कालिंग का इस्तेमाल हो रहा हैं। वीडियो कालिंग के लिए सबसे ज्यादा जूम विडियो कालिंग एप को पसंद किया जा रहा हैं। इसे देखते हुए कई टेक कंपनियों ने अपने वीडियो कालिंग एप के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया हैं।