Image: Google
Image: Google

Loading

नई दिल्ली. मैसेजिंग सेवा प्रदाता कंपनी टेलीग्राम (Messaging service provider company Telegram) के सब्सक्राइबर (Subscribers) की एशिया में संख्या 50 करोड़ (50 Crores) के पार चली गयी। प्रतिस्पर्धी व्हाट्सऐप (Whatsapp) की नयी गोपनीयता नीति (Privacy Policy) को लेकर विवाद के बाद टेलीग्राम के यूजर (Telegram Users)  हालिया कुछ दिन में तेजी से बढ़े हैं। टेलीग्राम ने एक बयान में बताया कि पिछले 72 घंटे (Hours) में उससे 2.5 करोड़ नये यूजर (Telegram New Users) जुड़े हैं। उसने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह (First Week of January) में उसके कुल सब्सक्राइबर 50 करोड़ के पार चले गये और लगातार बढ़ ही रहे हैं। हालांकि कंपनी (Company) ने यह नहीं बताया कि उसे भारत (India) में कितने नये यूजर मिले हैं।

उसने कहा कि उसके नये यूजरों में 38 प्रतिशत एशिया से हैं। इसके अलावा यूरोप (Europe) से 27 प्रतिशत, लैटिन अमेरिका (Latin America) से 21 प्रतिशत और पश्चिम एशिया (West Asia) व उत्तरी अफ्रीका (North Africa) से आठ प्रतिशत नये यूजर आये हैं। सेंसर टावर के आंकड़ों के हवाले से कुछ खबरों में कहा गया है कि भारत में छह से 10 जनवरी के दौरान टेलीग्राम को 15 लाख नये डाउनलोड मिले हैं। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार और डेटा का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। देश में 30 अक्टूबर 2020 तक कुल 117 करोड़ थे टेलीफोन कनेक्शन, जिनमें 115 करोड़ मोबाइल कनेक्शन थे।