Vodafone Idea
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने उत्तर प्रदेश पूर्व सर्कल में चुनिंदा पोस्टपेड प्लान के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को 598 रुपये के प्लान के लिए अब 649 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। इसी तरह 749 रुपये वाला प्लान अब 799 रुपये का होगा।

इस संबंध में वोडाफोन आइडिया को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। कंपनी की ओर से शुल्क दरों में यह बढ़ोत्तरी करीब एक साल बाद की गयी है।

पिछले साल दिसंबर के आसपास वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने शुल्क दर में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की थी। विशेषज्ञों ने दिवाली बाद दूरसंचार दरें बढ़ाने विशेषकर वोडाफोन आइडिया की ओर से दाम बढ़ाए जाने की संभावना जतायी थी।

कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया को डेटा सेवाओं के लिए सात से आठ गुना दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है। भारती एयरटेल भी दरें बढाने के लिए दबाव बना रही है, ताकि प्रति उपयोक्ता हर माह 200 से 300 रुपये की औसत आय कर सके।