Whatsapp
File Photo

Loading

इंस्टेंट मैसैजिंग एप Whatsapp में जल्द ही एक नया फीचर जुड़ने वाला है। यह फीचर यूज़र्स की सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है। यह फीचर फेस अनलॉक (Face Unlock) है, जिसे बहुत जल्द ही पेश किया जा सकता है। अभी तक व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र्स बायोमीट्रिक (Biometric) का उपयोग कर व्हाट्सऐप को लॉक और अनलॉक किया जाता है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिट (Fingeprint) से लॉक और अनलॉक भी किया जा रहा है। वहीं iOS के लिए व्हाट्सऐप में पहले से ही फेस अनलॉक का ऑप्शन मौजूद है। 

जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के ज़रिए पहले ही अपडेट जमा कर दिया है। WABetaInfo ने व्हाट्सऐप के बीटा बिल्ड 2.20.203.3 में इस आगामी एंड्रॉयड फीचर को देखा है। हांलाकि, कंपनी इस फीचर को लॉन्च करेगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह सुविधा जल्दी ही उपलब्ध कराई जा सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर फोन में अच्छा सेंसर है तो व्हाट्सऐप फेस रिकग्निशन को भी सपोर्ट कर सकता है।