ऑनलाइन टैक्स भुगतान पर 10% डिस्काउंट

Loading

मनपा ने दिया ग्राहकों को ऑफर 

जलगांव. महानगर पालिका ने प्रापर्टी  टैक्स का भुगतान करने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में नगद भुगतान करने पर संपत्ति मालिकों को 31 जुलाई तक का समय दिया है. किंतु ज़िला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़े संक्रमण के कारण 13 जुलाई तक लॉकडाउन महानगर में लगा दिया है. मनपा इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करेगी.

जिला कलेक्टर अभिजीत राऊत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जलगांव महानगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 7 से 13 जुलाई तक तालाबंदी की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान चेक और डिमांड ड्राफ्ट से प्रापर्टी टैक्स का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन प्रणाली से महानगर निगम के बकाया निकाय करों का भुगतान करने पर दस प्रतिशत बिल में डिस्काउंट देने का ऐलान मनपा प्रशासन ने किया है. महानगर निगम उपायुक्त संतोष वाहुले ने संपत्ति मालिकों से ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.