मोहन मराठे के परिवार को 11 हजार की मदद

  • संदीप बेडसे ने बढ़ाया मदद का हाथ
  • पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

Loading

शिंदखेड़ा. पुलिस हिरासत में मृत दोंडाईचा निवासरत मोहन मराठे के परिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संदीप बेडसे ने ग्यारह हजार रुपयों की आर्थिक मदद की. ज्ञात रहे की मोहन मराठे की पुलिस हिरासत में रहते मौत हो गई थी. उसे चावल के कट्टों के चोरी प्रकरण में शक के तौर पर पुलिस हिरासत में लिया गया था.मोहन सदाशिव मराठे का शव दोंडाईचा के रामी रास्ते पर मिला था.इस प्रकरण की जांच सीआईडी को सौंपी गई है.  

परिवार को देने गए थे सांत्वना

मोहन मराठे के परिवार को शोक प्रगट करने एवं सहानभूति देने संदीप बेडसे दोंडाइचा पहुंचकर मराठे के परिवार को 11हजार की राशि मदद के तौर पर दी.साथ में शिंदखेड़ा मतदार संघ के पूर्व विधायक रामकृष्ण पाटिल,जिला परिषद सदस्य पोपटराव सोनवणे,एड.एकनाथ भावसार,राजूबापू देशमुख,कय्यूम पठान,दादाभाई कापुरे,दुर्गेश पाटिल,भैया पाटिल,चेतन पाटिल,रवि बापू आदि उपस्थित थे.