corona death
File Photo

Loading

जलगांव. प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद जिले में संक्रमण काबू होता दिखाई नहीं दे रहा है. मरने वालों की संख्या से वायरस बेकाबू होता दिखाई दे रहा. मृतकों की मृत्यु दर कम दिखाने के लिए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की जा रही है. इस तरह का आरोप हल्की जुबान में सामाजिक कार्यकर्ता नागरिकों द्वारा लगाया जा रहा है.

जिले में संक्रमण से प्रति दिन 15 से 20 के बीच संक्रमित व्यक्ति की मौत हो रही है. इसे छिपाने के लिए प्रतिदिन लोगों को पॉजिटिव दिखाया जा रहा है और वहीं पर पांच सौ  से सात सौ लोगों को कोरोना की मात की पुष्टि की जा रही है. जिससे संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक कर संक्रमित मौतों की मृत्यु दर कम करने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है. इस तरह की संभावना एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताई है.

बुधवार को जिला में संक्रमण कहर बनकर उभरा है. विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के दौरान 19 संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया है. वहीं  फिर ज़िले में कोरोना से संक्रमित 743 रोगियों की संख्या का भूकंप आया है.

अभी तक जिले में 40 हजार 908 व्यक्त संक्रमण की चपेट में आए हैं.जिसमें 29 हजार 891 मरीज ने सफलतापूर्वक कोरोना वायरस से जंग लड़ कर सुरक्षित घर वापसी की है. वहीं 1027 व्यक्तियों ने कोरोना से जिंदगी की जंग हारी है. बुधवार को 891 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से छुट्टी मिली है.

बुधवार की स्थिति

जलगांव शहर 200

जलगांव ग्रामीण 25

भुसावल 43

अमलनेर 56

चोपडा 65

पाचोरा 04

भडगांव 46

धरणगांव 23

यावल 14

एरंडोल 47

जामनेर 61

रावेर 27

पारोला 34

चालीसगांव 66

मुक्ताईनगर 16

बोदवड 09

अन्य जिला 07

इस तरह एक दिन में 743 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से इस तरह की जानकारी जिला चिकित्सक ने की है.