Corona Death
File Photo

Loading

जलगांव. कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है, फिर शनिवार को जिले में संक्रमण कयामत बनकर टूटा है. इस बार संक्रमण से 19 व्यक्ति जिंदगी की जंग हार गए हैं. जिले में संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार मौतों का सिलसिला बरकरार है. फिर एक बार शनिवार की देर  शाम को संक्रमित 19 व्यक्तियों की मौत से ज़िले में सनसनी फैल गई है. मृतकों की संख्या 1080 के पार पहुंच गई है.

प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि मृत्यु दर कम हो गई है लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. शनिवार को संक्रमण की चपेट में नए 742 रोगियों की पुष्टि की गई है. इन्हें मिलाकर अभी तक 43 हजार 301 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं.

209 मरीजों की हालत चिंताजनक

जलगांव जिले में स्वरथ होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को 833 व्यक्तियों ने कोरोना से जंग लड़ कर सुरक्षित घर वापसी की है. इसी तरह से अभी तक 32 हजार 336 मरीजों ने मात दी है. 705 व्यक्तियों का विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में आक्सीजन से  इलाज किया जा रहा है. इनमें 209 व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कोरोना के 9 हजार 885 सक्रिय मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा. शनिवार को जलगांव शहर से 8, पाचोरा से 3, अमलनेर दो, चोपड़ा दो, जामनेर दो, चालीसगांव एक, भुसावल एक, इस तरह 19 रोगियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में 45 से 74 वर्ष आयु के रोगी शामिल है.

कोरोना की स्थिति

जलगांव शहर 196

जलगांव ग्रामीण 10

भुसावल 60

अमलनेर 56

चोपडा 58

पाचोरा 10

भडगांव 02

धरणगांव 43

यावल 21

एरंडोल 07

जामनेर 25

रावेर 23

पारोला 115

चालीसगांव 64

मुक्ताईनगर 18

बोदवड 24

अन्य जिला 10