Central Railway
Representative Photo

  • बिना आरक्षण के नहीं कर पाएंगे यात्रा

Loading

भुसावल. नवरात्र दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में रेलवे प्रशासन यात्री सुविधा के लिए 2 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाएगा. विशेष ट्रेनें केवल आरक्षित ट्रेनें होंगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने की अपील की है. रविवार से इन सब ट्रेंनों के आरक्षण टिकट बुक कराने की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

नई दो जोड़ी ट्रेनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हरिद्वार एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 02171 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हरिद्वार एसी विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेशों तक प्रस्थान स्टेशन से हर सोमवार, गुरुवार को 07.55 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 12.55 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी. जिसका स्टॉप-नाशिक- 11.03/11.05, भुसावल – 14.10/14.15 , भोपाल, झांसी, आगरा, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, टापरी, रूरकी ट्रेन संख्या – 02172 अप हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से अगले आदेशों तक प्रस्थान स्टेशन से  हर मंगलवार, शुक्रवार को 18.30 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

स्टॉप – बुधवार, शनिवार भुसावल – 16.40 / 16.45, नाशिक – 19.42 / 19.45 होगा.

संरचना. 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 02121 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस – लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन 17.10.2020 से अगले आदेश तक हर  शनिवार को प्रस्थान स्टेशन से 13.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.45 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.

स्टॉप – नाशिक – 16.58 / 17.00, जलगांव – 19.38 / 19.40, भुसावल – 20.20 / 20.25, हबीबगंज, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल पर रुकेंगी.

गाड़ी संख्या 02122 डाउन लखनऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस -एसी स्पेशल ट्रेन 18.10.2020 से अगले आदेश तक प्रस्थान स्टेशन से हर  रविवार को प्रस्थान स्टेशन से 16.10 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 17.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

स्टॉप – सोमवार – भुसावल – 10.25 / 10.30।, जलगांव – 10.53 / 10.55, नाशिक – 13.27 / 13.30.

सरंचना -,12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी ,  4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी.

केवल आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी.  ट्रेन संख्या 02171, 02121 की बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर  शुरू है.