अवैध रेत ढुलाई करने वाले 3 ट्रैक्टर जब्त,  रेत तस्करों में हड़कंप

Loading

यावल. नव नियुक्त तहसीलदार महेश पवार के मार्गदर्शन में, राजस्व प्रशासन ने आज विभिन्न स्थानों पर अनधिकृत रेत ढुलाई करने वाले तीन ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके चलते रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है. हाल ही में तहसीलदार के रूप में पदभार संभाले वाले महेश पवार ने यावल तालुका में रेत माफिया को निशाना बनाया है.

उनके निर्देशन में निवासी नायब तहसीलदार आर .के. पवार, नायब तहसीलदार आर.डी. पाटिल, जे .डी.बंगाले (मंडल अधिकारी फैजपुर), सचिन जगताप (मंडल अधिकारी किनगाव ), एम .पी . देवरे, (मंडल अधिकारी भालोद ), ईश्वर कोली ( तपटवारी  यावल), टी .सी . बारेला (पटवारी मालोद), आर.के. गोरटे (पटवारी आडगाव) के दल ने किनगांव में छापा मारा. इस दौरान अवैध रूप से रेत ढुलाई कर रहे किशोर पाटिल ( आडगांव)  ट्रैक्टर(क्र एम.एच. 19 एपी 1735 , शब्बीर अब्बास तडवी ( बोरखेडा ) ट्रैक्टर (क्र एम.एच. 27 एपी 2364 ) व दिनेश गजरे ( यावल) ट्रैक्टर क्र एमएच 19 बी जी 4111 को धर दबोचा है. राजस्व विभाग के अनुसार इन तीनों ट्रैक्टर मालिकों पर करीब 3 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाने का प्राथमिक अंदाज़ व्यक्त किया है.