कोरोना की चपेट में स्टेट बैंक के 7 कर्मचारी

Loading

बैंक का कारोबार हुआ ठप

भुसावल. भारतीय स्टेट बैंक भुसावल की मुख्य शाखा में कोरोना वायरस ने एंट्री की है. प्रशासन ने 7 व्यक्तियों को संक्रमित होने की पुष्टि की है.बैंक के सभी कर्मियों को सोमवार को कोरोना परीक्षण कराया गया है जिसके कारण बैंक सोमवार को बंद को रख गया था. रिपोर्ट आने के बाद ही बैंक कर्मियों को दोबारा बैंक में नियमित तौर पर कार्य करने की अनुमति दी जाएगी. तब तक  बैंक बंद रहेगा. इस तरह की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है.

नगर में फैली सनसनी

सोमवार को भुसावल स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में 7 कर्मियों को कोरोना संक्रमित  पाए जाने की पुष्टि की गई.इस खबर से नगर में सनसनी फैल गई. तत्काल बैंक प्रशासन ने बैंक को अवकाश घोषित कर सभी कर्मियों का कोरोना परीक्षण कराया है.

बैंक ग्राहक परेशान

बैंक मैनेजर ने इस मामले में जानकारी और बात करने से मना कर दिया है. बैंक में आने वाले खाताधारकों को बिना किसी लेन-देन के खाली हाथ लौटना पड़ा. कोरोना के संदिग्ध कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा गया है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा. बैंक  लेन-देन कब शुरू होगा. इसकी जानकारी नहीं होने के कारण ग्राहक परेशान दिखाई दिए.