In Maharashtra, the claims reached the administration more than the deaths due to corona, government is giving ex gratia payments to the relatives of the deceased
File

Loading

जलगांव. सोमवार को एक फिर कोरोना ने ज़िले में कहर बरपाया है. एक ही दिन में 9 मरीज़ों की कोरोना महामारी से चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं 283 नए कोरोना रोगियों का विस्फ़ोट होने से नगर में सनसनी फैल गई. ज़िले में मृतकों की संख्या 549 हो गई. इसी तरह कोरोना संक्रमण ने 12 हजार की संख्या पार कर गयी है. वहीं कोरोना से जंग लड़ कर 8469 व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे हैं. सोमवार को दिन भर 266 व्यक्तियों ने कोरोना पर मात दी है.

जलगांव ज़िले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मृतकों का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. रविवार को 13 व्यक्तियों ने महामारी से जंग हारी थी वहीं 362 नए मरीजों की दस्तक देने से कोहराम मच गया था. एक बार फिर सोमवार को कोरोना संक्रमण ने तांडव नृत्य करते हुए 283 व्यक्तियों को संक्रमित कर दिया है.ज़िले में कोरोना प्रभावितों की संख्या 12036 पहुंच गई.