Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

382 मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा

जलगांव. ज़िले में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को इलाज के दौरान 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ज़िले में मरने वालों की संख्या 382 के पास आंकड़ा पहुंच गया है. बुधवार की देर शाम को जिला प्रशासन ने 261 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. कुल कोरोना प्रभावितों की संख्या 6654 के पार पहुंच गयी है. कल 121 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. 

जलगांव ज़िले के लोग कोरोना के संक्रमण से इतने डरे हुए हैं कि बदलते मौसम में यदि उन्हें हल्की खांसी या सर्दी भी हो रही है तो उनके मन में भय हो जा रहा है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो अपनी चपेट में नहीं ले लिया. कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए सबसे प्राथमिक चुनौती है. इसकी  मरीजों को जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. संक्रमण ज़िले में लाख कोशिशों के बावजूद लगातार कहर बनकर टूट रहा है. अभी तक जलगांव ज़िले के 32757 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें अभी तक 6654 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. ज़िले में 2163  मरीजों का विभिन्न कोविड सेंटरों में इलाज चल रहा है. 3887 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. ज़िले का कोरोना रिकवरी रेट 61 प्रतिशत है, ज़िले में मरने वालों का औसत 5.36 रहा है.

सर्वेक्षण में जुटीं 2494 टीमें 

जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अब तक 32757 कोरोना संदिग्धों के स्वैब के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 24797 निरीक्षण रिपोर्ट निगेटिव और 6393 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. अन्य रिपोर्टों की संख्या 396 है. 1171 रिपोर्ट अभी भी लंबित हैं. जिले में संदिग्धों के रूप में जांच किए गए 32757 व्यक्तियों में 6393 व्यक्तियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है. इन रोगियों की दर 19.51 पाई गई.

तालुका स्तर पर कोरोना मुक्त रोगी 

जलगांव शहर – 831, जलगांव ग्रामीण – 121, भुसावल – 402, अमलनेर – 356, चोपडा – 284, पचोरा- 89, भड़गांव – 262, धारगांव – 159, यावल – 278, एरंडोल – 194, जामनेर – 118, रावेर – 250, 250  परोला -268, चालीसगांव -73, मुक्तानगर -83, बोडवाड-112, अन्य जिलों -8 में कुल 3887 मरीज हैं.

मृत्यु दर को कम करने में जुटा प्रशासन

जिले में इलाज के दौरान अब तक 343 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 70 से 75 फीसदी से अधिक मरीज 50 वर्ष से अधिक उम्र के थे और उन्हें पुरानी  विभिन्न बीमारियां थीं. प्रशासन ने पिछले महीने तक जिले में कोरोना रोगियों की मृत्यु दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5.36 प्रतिशत करने में कामयाबी हासिल की है. प्रशासन इस दर को और कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है. 

जिले की स्थिति

जलगांव शहर – 84

जलगांव ग्रामीण – 5

भुसावल – 14

अमलनेर – 8

चोपडा – 40

पाचोरा – 3

भडगांव – 5

धरणगांव – 16

यावल – 11

एरंडोल – 2

जामनेर – 11

रावेर – 19

पारोला – 2

चालीसगांव – 9

मुक्ताईनगर – 24

बोदवड – 1

अन्य ज़िला – 6