Representative Photo
Representative Photo

Loading

भुसावल. रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को कम करने और कोविड नियमों का पालन करने के लिए अतिरिक्त उत्सव गाड़ियां चला रहा है. यात्रियों से लाभ उठाने की अपील रेल विभाग ने की है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया अतिरिक्त त्यौहार विशेष गाडियां (3 फेरी) पुणे से गोरखपुर उत्सव गाड़ी (3 फेरी) निश्चित की गयी है.

इसी तरह हटिया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस  और पुणे से गोरखपुर के बीच अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी. जिसमें गाड़ी क्रमांक 08225 अप त्यौहार विशेष  14.11.2020 से 28 .11.2020  तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 09.40 बजे हटिया से रवाना होगी और अगले दिन 13.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. गाड़ी क्रमांक  08226 डाउन त्यौहार विशेष 16.11.2020 से 30.11.2020  तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 00.15 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 04.00 बजे हटिया पहुंचेगी.

रेल गाड़ियों का का स्टापेज

बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, नाशिक, नियमित ट्रेन नंबर 12812/12811 एलटीटी- हटिया एक्सप्रेस के समान होंगे. इस ट्रेन में 2 एसी -2 टीयर,6 एसी -3 टीयर, 7 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड क्लास सीटिंग की व्यवस्था की गई है. पुणे से गोरखपुर उत्सव गाड़ी (3 फेरी)  होगी. गाड़ी क्रमांक 02031 डाउन पुणे से गोरखपुर यह गाड़ी  14.11.2020 से 21.11.2020 तक हर  मंगलवार, शनिवारी प्रस्थान स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन  22.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

आरक्षित टिकट पर ही यात्रा

गाड़ी क्रमांक 02032 अप गोरखपुर से पुणे यह गाड़ी 16.11.2020 से 23.11.2020 तक हर गुरुवार, सोमवार ला प्रस्थान स्टेशन से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन  पुणे स्टेशन से  08.05 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल,  बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 1 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित,  11 शयनयान, 4 द्वितीय आसन श्रेणी की व्यवस्था है.

केवल कन्फर्म यात्रियों को ही  इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है. यात्रियों को  यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करना अनिवार्य है.