PM पथविक्रेता आत्मनिर्भर निधि के लंबित मामलों को 10 तक दें मंजूरी

  • आयुक्त ने समीक्षा बैठक में बैंक मैनेजरों को दिए निर्देश

Loading

जलगांव. शहर में स्ट्रीट वेंडर्स  फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों के लिए विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित ‘प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के लंबित प्रस्तावों को मंजूरी देने कमिश्नर सतीश कुलकर्णी ने सभी बैंक प्रबंधकों को समीक्षा बैठक की और 10 दिसंबर तक मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए.

महानगर पालिका में आयुक्त सतीश कुलकर्णी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान आयुक्त ने बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि सूक्ष्म कर्ज योजना के तहत अनेक प्रकरण लंबित पड़े हैं, जिसे तत्काल मंजूरी दिया जाए और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लोगों को  ऋण उपलब्ध कराकर पुन: कारोबार शुरू करने में सहायता प्रदान करें. 

बैठक में कई बैंकों के प्रबंधक रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में अग्रणी बैंक व्यवस्थापक अरुण प्रकाश, बैंक ऑफ इंडिया, युको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक व एनयूएलएम विभाग शहर अभियान व्यवस्थापक शालिग्राम लहासे व गायत्री पाटिल तथा समुदाय संगठक उपस्थित थे.