टैक्स बकाया रिक्शों की नीलामी 4 जुलाई को

Loading

नीलामी में शामिल होने का आव्हान

जलगांव. उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से 4 जुलाई को 10 ऐसे वाहनों की नीलामी की जाएगी,  जिन पर परिवहन विभाग का टैक्स बकाया है.उनके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं हैं. प्रत्येक वाहन की आरक्षित दर तय कर दी गई है. उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आरटीओ श्याम लोही ने बताया कि आरटीओ के फ्लाइंग  स्क्वाड ने अवैध ऑटो रिक्शा जांच अभियान में दस ऑटो रिक्शों के परमिट टैक्स और रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण जब्त किए गए थे.स्क्रैप 10 रिक्शों की नीलामी 4 जुलाई,  2020 को उप क्षेत्रीय कार्यालय,  जलगांव में आयोजित की गई है. नीलामी में शामिल होने का आह्वान किया गया है. उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी लोही ने कहा है कि जो लोग नीलामी से इस स्क्रैप की स्थिति में 10 ऑटोरिक्शा खरीदना चाहते हैं,  उन्हें 3 जुलाई, 2020 को शाम 4.00 बजे तक डीडी उप-क्षेत्रीय कार्यालय, जलगांव में आवेदन के साथ अधिकतम राशि जमा करानी होगी.

सड़क पर दौड़ नहीं सकेंगे रिक्शे

4 जुलाई को दोपहर 12 बजे सभी आवेदकों के लिफाफे खोले जाएंगे. सबसे अधिक धनराशि (डीडी) जमा कराने वाले को 10 ऑटो रिक्शों को बेचे जाएंगे और ऑटोरिक्शा को नष्ट करने का हलफनामा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा,  जिसमें कहा गया है कि रिक्शा को सड़क पर नहीं चलाया जाएगा या किसी को भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस तरह की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,  जलगांव श्याम लोहि ने दी है.